भागलपुर, फरवरी 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। तातारपुर थाना के निजी वाहन चालक सिकंदर की पत्नी कोमल देवी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। बुधवार की सुबह 26 वर्षीय कोमल देवी का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलने पर तातारपुर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतका का मायका नवगछिया के पकड़ा गांव में है। कोमल के पति ने उसके आत्महत्या किए जाने की बात कही है जबकि उसके मायके वालों ने हत्या की आशंका जताई है। पति बगल में सोया था तो कोमल ने आत्महत्या कैसे कर ली सिकंदर ने बताया कि पत्नी उसके बगल में ही सो रही थी। सुबह लगभग सवा छह बजे वह जगा तो देखा कि पत्नी दुपट्टे से बने फंदे से लटक रही थी। उसके बाद उसे फंदे से नीचे उतारा गया। मृतका के परिजनों का कहना है कि पति के बगल में ...