गंगापार, अगस्त 16 -- विकास खंड के ग्राम पंचायत तातारगंज में राजकीय राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा वज्रपात/आकाशीय बिजली गिरने के समय क्या करना चाहिए के सम्बन्ध में नुक्कड़ नाटक व बड़े पर्दे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताया गया कि आकाशीय बिजली जब कड़के अथवा जब घने बादल छाएं तो पक्के भवनों के अंदर रहें,घर के बाहर न निकलें और अंतिम आकाशीय बिजली चमकने के तीस मिनट बाद ही घर से बाहर निकलें। आकाशीय बिजली चमकते समय एकल पेड़ के नीचे खड़े न हों। वज्रपात के समय यदि खुले में हों तो ऊकडू बैठें,यानी एड़ियां मिलाकर जमीन से ऊपर रखें। अपने कानों को दोनों हाथों से बन्द कर लें। आकाशीय बिजली चमकते समय विद्युत उपकरणों का उपयोग न करें। आकाशीय बिजली चमकते समय नदी,तालाब जलाशय आदि में न रहें। आपात स्थिति में तुरंत सहायता के लिए आपदा प्रबंध...