दुमका, जनवरी 16 -- जामा, प्रतिनिधि। मकर संक्रांति के अवसर पर जामा प्रखंड स्थित प्रसिद्ध तातलोई गर्म जलकुंड मेला के दूसरे दिन गुरुवार को श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह से ही लोगों का आगमन शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा। श्रद्धालुओं ने गर्म जलकुंड में स्नान कर पूजा-अर्चना की और परिवार संग मेले का आनंद लिया। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व में व्यापक इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल की तैनाती, भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखी गई। जिससे मेला शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। मेले में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस एवं प्रशासन मुस्तैद नजर आया। मेले में पारंपरिक दुकानों, खिलौनों, खाने-पीने के स्टॉल और स्थानीय हस्तशिल्...