हाजीपुर, नवम्बर 2 -- वैशाली,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव में ताड़ के पेड़ से ताड़ी उतारने के क्रम में एक 28 वर्षीय युवक रंजीत राम की मौत हो गई। रंजीत विकास मित्र नवल किशोर राम का भाई था। स्थानीय मुखिया पति सिकंदर पासवान ने बताया कि वह सुबह करीब दस बजे गांव में हीं ताड़ी उतारने ताड़ के पेड़ पर चढ़ा था। ताड़ के पेड़ से पैर फिसलने के क्रम में वह पेड़ से गिर गया। स्थानीय लोगों उसे हाजीपुर अस्पताल में इलाज कराने के लिए ले कर गए,जहां रास्ते में हीं उसकी मौत हो गई। रंजीत पांच भाई में तीसरा था। वह मजदूरी करके परिवार वालों का भरण-पोषण किया करता था। रंजीत को दो बच्चा एक बेटा एवं एक बेटी है। स्थानीय मुखिया संगीता देवी ने बताया कि पीड़ित परिवार वालों को कबीर अंत्योष्टी के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। पत्नी एवं परिवार वालों का रोत...