संतकबीरनगर, सितम्बर 20 -- कांटे, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के बूधा कला गांव में शुक्रवार की सुबह तेज बारिश और बिजली की गड़गड़ाहट से लोग सहम गए। तभी बूधा कला के हरिजन बस्ती में तरकुल के पेड़ पर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ धू धू कर जलने लगा। सभी काफी समय तक लोग डरे हुए थे। बारिश से कुछ देर बाद आग बुझ गई। कोई नुकसान नहीं हुआ। बूधा कला गांव में शुक्रवार की सुबह करीब 5:30 बजे के लगभग तेज बारिश शुरू हुई। बादलों की गड़गड़ाहट हो रही थी। तेज हवा व पानी के बीच बिजली की चमक व गड़गड़ाहट के साथ गांव में ताड़ के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से आग लग गई जिसे देख स्थानीय लोगों में थोड़ी देर के लिए हड़कंप की स्थिति बन गई। स्थानीय निवासी मुकेश गौतम, दिनेश्वर, अख्तर खान आदि लोगों ने बताया कि सुबह में हो रही वर्षा के दौरान तेज आवाज के स...