आरा, नवम्बर 20 -- -जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर गांव में गुरुवार की घटना -इलाज के लिए दुलौर अस्पताल ले जाने के दौरान तोड़ा दम बिहिया। निज संवाददाता जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर गांव में गुरुवार की दोपहर ताड़ के पेड़ से गिरकर एक अधेड़ की मौत हो गई। इलाज के लिए दुलौर स्थित अस्पताल ले जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक दुलौर गांव निवासी स्व. श्रीकिशुन चौधरी के 49 वर्षीय पुत्र संतोष चौधरी थे। वह पेड़ से ताड़ी फल उतारकर बेचने का काम करते थे। उनके छोटे भाई अशोक चौधरी ने बताया कि वह गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे घर से पेड़ से ताड़ी का फल उतारने निकले थे। इस बीच ताड़ के पेड़ से गिर पड़े। करीब एक घंटे बाद परिजनों को घटना की जानकारी मिली। तब परिजन पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। वहां डॉक्...