पटना, मई 26 -- बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है लेकिन, ताड़ी को इस कानून से मुक्त करने की मांग उठने लगी है। अब तक विपक्षी राजद ताड़ी को शराबंदी से बाहर करने की वकालत कर रहा था लेकिन अब नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के अंदर से भी आवाज आने लगी है। सोमवार को पार्टी के एक पदाधिकारी ने ही सीएम नीतीश कुमार को पार्टी ऑफिस में ताड़ी से बैन हटाने का पत्र सौंपा बल्कि मांग नहीं मानने पर विरोध की भी चेतावनी दी। सीएम ने इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को पूरी रिपोर्ट तलब किया है। दरअसल नीतीश कुमार सोमवार को अचानक अपने पार्टी ऑफिस में पहुंच गए। वहां कराकर्ता और पार्टी के अन्य नेता पहले से मौजूद थे। सीएम के लिए नारेबाजी शुरू हो गई। वहीं खुद को पार्टी के दलित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बताने वाले मुन्ना चौधरी ने ताड़ी की बिक्री राज्य में शुरू...