पटना, अप्रैल 28 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर कहा है कि ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर किया जाना चाहिए। जेल में अब जगह नहीं है। सोमवार को प्रदेश राजद कार्यालय में मीडिया के सवालों के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्व में भी हमने कहा था कि जब शराबबंदी कानून लागू हो रहा था तो सभी दल सहमत थे। इसमें भाजपा भी सहमत थी, लेकिन शुरू दौर से ही हमलोग चाहते थे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कई बार बोले कि ताड़ी को इसमें मत जोड़िए। तब मुख्यमंत्री ने कहा कि नीरा पिलाएंगे। तब तक हमारी सरकार चली गई। नीरा की क्या स्थिति है लोग बता दें। हमलोग दोबारा आए तब भी कहा कि पासी समाज की रोजी-रोटी है, उनके पेट पर लात नहीं मारना चाहिए। ताड़ी को लेकर जितना दलितों एवं अति पिछड़ों को बंद किया जा रहा है, जेल भर गया है। वहीं उन्होंने एक सवाल के जवाब में...