एक संवाददाता, मई 20 -- बिहार में पुलिस पर एक बार फिर हमला हुआ है। इस बार सहरसा में बनमा-ईटहरी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां चौक स्थित टोलवा गांव के पास सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमले में आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। जख्मी पुलिस ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अपना इलाज करवाया। वहां मौजूद डाॅ. संतोष कुमार संत ने बताया कि चार जख्मी पुलिसकर्मियों का इलाज किया गया। सभी पुलिसकर्मी खतरे से बाहर हैं। हमलावरों ने मारपीट के दौरान एक पुलिस पदाधिकारी के वर्दी पर लगा दोनों स्टार भी नोंच लिया। एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि बनमा पुलिस द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान एक नाबालिग बाइक पर ताड़ी लेकर आ रहा था। यह भी पढ़ें- पाक के लिए जासूसी की आरोपी ज्योति का बिहार कनेक्शन, इस म...