जहानाबाद, जून 25 -- पुलिस गाड़ी सायरन बजाया और बल का प्रयोग कर भीड़ को तितर- बितर कर दिया रतनी, निज संवाददाता परसबिगहा थाना क्षेत्र के मंडल नगर गांव व झुनाठी कलाली के लोगों के बीच ताड़ी पीने के दौरान उत्पन्न विवाद के बाद मारपीट व रोड़ेबाजी होने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना में बुद्धू यादव का पुत्र नीतीश कुमार गंभीर रूप से घायल बताया जाता है जिसका इलाज सदर अस्पताल जहानाबाद में कराया गया। वहीं विशेष इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया । घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंडल नगर में कुछ लोग ताड़ी पी रहे थे। इस बीच झुनाठी कलाली गांव से भी लोग आकर ताड़ी पीने लगे। इसी दौरान दोनों गुटों में मामूली बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया इसके बाद मंडल नगर गांव निवासी बुद्धू यादव के पुत्र नीतीश कुमार झुनाठी कलाली के लोगों के द्वारा मारपीट ...