गाजीपुर, दिसम्बर 4 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पड़ोसी राज्य बिहार से जुड़ने वाली 38.600 किमी लंबी ताड़ीघाट-बारा नेशनल हाईवे 124सी को बहुत जल्द अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। हाईवे के दोनों ओर दस-दस मीटर के दायरे में किए गए कच्चे-पक्के अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की तैयारी अंतिम चरण में है। विभाग का लक्ष्य है कि हाईवे को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कर वाहनों की आवाजाही को सुरक्षित और सुगम बनाया जाए। एनएच विभाग ने भदौरा से मेदनीपुर तक लगभग 20 किमी क्षेत्र में आने वाले करीब 100 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार, एक महीने पहले ही प्राथमिक नोटिस जारी किया जा चुका था। अब अंतिम मार्किंग/निशानदेही का कार्य चल रहा है, जो अंतिम दौर में है। लोगों को स्वेच्छा से निर्माण हटाने के लिए एक सप्ताह का अंतिम अल्टिमेटम दिया गया है।...