अल्मोड़ा, नवम्बर 13 -- रानीखेत। ताड़ीखेत के तौरा निवासी 41 साल का जीवन रावत 21 दिन से लापता है। मां प्रेमा देवी ने रानीखेत कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है। कहना है कि पारिवारिक विवाद के बाद 23 अक्तूबर को जीवन कहीं चला गया। अब उन्हें अनहोनी की आशंक सता रही है। उन्होंने पुलिस से बेटे को तलाशने की गुहार लगाई है। कोतवाल अशोक धनकड़ ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...