अल्मोड़ा, मई 15 -- रानीखेत, संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से उत्साहित भाजपाइयों ने गुरुवार को ताड़ीखेत में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली। यात्रा में पूर्व सैनिक, आमजन तिरंगे के साथ पद यात्रा पर निकले। ताड़ीखेत ब्लाक मुख्यालय में निकली तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा के साथ विधायक डा. प्रमोद नैनवाल और कार्यकर्ता शामिल हुए। उन्होंने वीर सैनिकों, वायुसेना, नौसेना और सभी सुरक्षा बलों के शौर्य की सराहना की। कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत ने कड़ा कदम उठाया है। भारत अब आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। आतंकवाद तथा उनके समर्थकों के लिए भी इस आपरेशन के माध्यम से साफ संदेश दे दिया गया है कि आतंकी कार्रवाई का जवाब किसी भी कीमत पर दिया जाएगा। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम भट्ट, लीला बिष्ट, नगर अध्यक्ष ललित मेहरा...