अल्मोड़ा, सितम्बर 10 -- रामनगर-रानीखेत मोटर मार्ग पर ताड़ीखेत के पास ध्वस्त पुलिया का पुनर्निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। उन्होंने बुधवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात को ज्ञापन सौंपा और लोगों की समस्याएं बताईं। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं का कहना है कि चार दिन बाद भी ध्वस्त पुलिया को लेकर विभाग ने सार्थक कार्रवाई नहीं की है। पुलिया टूटने से सैकड़ों गांवों का ताड़ीखेत और रानीखेत से संपर्क कट चुका है। मरीजों का अस्पताल पहुंचना दूभर हो चुका है। इस दौरान वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया। कहा कि वैकल्पिक मार्ग बनाने की अनुमति तक वन विभाग नहीं दे रहा है। जबकि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और दोनों विभाग सरकार के अधीन हैं। वैली ब्रिज के निर्माण की मांग भी पूरी नहीं हो रही है। ...