अल्मोड़ा, मार्च 8 -- जन मिलन केंद्र ताड़ीखेत में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांध दिया। स्थानीय कलाकारों ने हिमालय की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प जताया। इस दौरान झोड़ा, छपेली, चांचरी, न्योली, भगनोल आदि पारंपरिक गायन और नृत्य की धूम मची रही। कार्यक्रम का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र सिंह बिष्ट ने तथा संचालन लोक गायक गोपाल सिंह रावत ने किया। इस दौरान लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए सभी कलाकारों से आगे आने की अपील की गई। झोड़ा, छपेली,चांचरी ,न्योली, रमोल,भगनोल तथा झुमैलो लोक संस्कृति कार्यक्रमों ने जमकर वाहवाही लूटी। जलागम समिति सजगोडी अल्मोड़ा के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में समिति के सचिव ललित रावत, लोक कलाकार गोपाल सिंह चम्याल, उमेश कुमार, चंदन कुमार, प्रकाश टम्टा, गोपाल दत्त तिवारी, मनोज कुमार, मनीषा, रक्...