भागलपुर, अप्रैल 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के सन्हौला स्थित संबद्ध ताड़र कॉलेज, ताड़र में गड़बड़ी की आशंका है। यह आरोप कॉलेज के पूर्व विवि प्रतिनिधि सह सीनेट सदस्य डॉ. आनंद कुमार मिश्रा ने लगाया है। उन्होंने इस आशय का पत्र भी कुलपति प्रो. जवाहर लाल को दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए कुलपति ने पूर्व प्रतिनिधि द्वारा लगाए आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। इसकी अधिसूचना कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने जारी कर दी है। सात सदस्यीय कमेटी में डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार संयोजक के रूप में हैं। जबकि सिंडिकेट सदस्य डॉ. केके मंडल, डॉ. मुस्फिक आलम, पीजी फिजिक्स के हेड, टीएनबी कॅलेज के प्रोफेसर इंचार्ज और वित्त पदाधिकारी सदस्य हैं। सदस्यों को कहा गया है कि वे अपना जांच प्रतिवेदन स्पष्ट मंतव्य के साथ सात...