भागलपुर, मई 18 -- सन्हौला, संवाद सूत्र। बढ़ती गर्मी के साथ ही प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। ताड़र पंचायत के वार्ड नंबर 11 और 12 में पानी के लिए हाहाकार मचा है. वार्ड 11 में पिछले चार माह से नलजल योजना से जलापूर्ति बाधित है। बोरिंग का मोटर खराब हो गया है। रोज सुबह होते ही लोग पेयजल की व्यवस्था के लिए इधर-उधर दौड़ते फिरते हैं। लोगों को अगल-बगल के वार्ड से पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है। लेकिन कई बार बिजली नहीं रहने के कारण पानी नहीं मिल पाता है। दूसरे वार्ड से पानी लाने में कभी-कभी लोगों के बीच कहासुनी भी हो जाती है। लगभग 350 घरों के लोग को पानी नहीं मिल पा रहा है। ऐसी ही समस्या वार्ड 12 की भी है। यहां पिछले एक साल से वार्ड के 90 घरों को पानी नहीं मिल रहा है। पीएचईडी विभाग को कई बार जानकारी दी गई है, लेकि...