प्रयागराज, अगस्त 8 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उप्र पावर कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से नेहरू पार्क ताड़बाग, कसारी-मसारी और भगवतपुर बमरौली क्षेत्रों में बिजली चोरी के खिलाफ मेगा ड्राइव चलाई गई। अधिशासी अभियंता बमरौली राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित तीन टीमों ने 91 घरों में जांच की, जिनमें से 19 घरों में कटियामारी पकड़ी गई। जांच के दौरान कुछ लोगों ने कर्मचारियों से विवाद किया और मोबाइल छीनने की कोशिश की, लेकिन प्रवर्तन दल के पहुंचते ही शोर मचाने वाले लोग मौके से भाग निकले। एसडीओ बीरेंद्र सिंह व वीरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने बताया कि इन 19 मामलों में बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसके अलावा 27 बड़े बकायेदारों की बिजली लाइन काटी गई और करीब सात लाख रुपये की वसूली की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...