चम्पावत, जनवरी 30 -- चम्पावत। जिला मुख्यालय के ताड़केश्वर श्मशान घाट के समीप स्थित दुग्ध डेयरी से निकलने वाली अशुद्धी की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ताड़केश्वर मंदिर के आसपास के पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैलने एवं अशुद्ध जल से मंदिर में पूजा पाठ के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से रोक लगाने और आवश्यक कार्रवाई करने की मांग उठाई है। स्थानीय भुवन चंद्र, राम दत्त, गंगा दत्त, मोहन चंद्र, केशव दत्त, जोगा दत्त, उमेश कुमार, महेश चंद्र, शिरोमणि, नंदा बल्लभ, दत्त राम, हीरामणि, बद्री दत्त आदि का कहना है कि ताड़केश्वर मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही श्मशान घाट में अंत्येष्टि में शामिल होने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्होंने इसमें त...