शामली, सितम्बर 23 -- कांधला। रविवार को कस्बे की पंजाबी धर्मशाला में श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला मंचन कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम और लक्ष्मण की आरती के साथ विधिवत रूप से किया गया। आरती के पश्चात लीला मंचन का शुभारंभ किया गया, जिसमें दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली। रात्रिकालीन मंचन में दशरथ-विश्वामित्र संवाद, ताड़का वध और अहिल्या उद्धार जैसी महत्वपूर्ण लीलाओं का सुंदर एवं जीवंत मंचन किया गया। कलाकारों की भावपूर्ण प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। लीला के दौरान ताड़का वध की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही। अद्भुत मंच सज्जा, प्रकाश व्यवस्था और संवाद अदायगी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर सर्वेश वर्मा, ललित शर्मा, प्रशांत शर्मा, अजय, सूरज वर्मा, श्रेष्ठ कांत, प्रवीण कुमार समेत अनेक कलाकारों ने ...