अयोध्या, अक्टूबर 7 -- बीकापुर,संवाददाता। कोतवाली बीकापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरनी पिपरी चौराहे पर आयोजित 11 दिवसीय रामलीला मंचन के दूसरे दिन रविवार की रात कलाकारों ने राम जन्म एवं विश्वामित्र की यज्ञ रक्षा की लीला का भावपूर्ण मंचन किया। मंचन के दौरान दिखाया गया कि चौथेपन में संतान न होने से आहत अयोध्या के राजा दशरथ,गुरु वशिष्ठ की सलाह पर संतान की प्राप्ति के लिए श्रृंगी ऋषि को बुलाकर संतान की प्राप्ति के लिए पुत्रेष्ठ यज्ञ करवाते हैं। यज्ञ संपन्न होने के कुछ समय बाद तीनों माताओं से राम,लक्ष्मण,भरत और शत्रुघ्न का जन्म होने पर राजमहल में उल्लास छा जाता है। मंगल गीत और बधाइयां बजाने लगती हैं। गुरु वशिष्ठ चारों भाइयों का नामकरण और शिक्षा दीक्षा देते हैं। राक्षसों के अत्याचार से परेशान मुनि विश्वामित्र यज्ञ रक्षा के लिए राम और लक्ष्मण को रा...