आगरा, अगस्त 11 -- कन्नौज के तिर्वा से ताजमहल देखने आए पर्यटकों के समूह से 70 वर्षीय पर्यटक महिला धनगरा देवी ताजमहल में स्मारक देखने के बाद बाहर आते समय समूह से बिछड़ गईं। जानकारी मिलने पर ताज सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें खोजकर परिजनों को सौंप दिया। महिला पर्यटक धनगरा देवी ताजमहल देखने के बाद गलती से पश्चिमी गेट से बाहर निकल गईं और उसके परिजन ताजमहल के अंदर उसे खोजते रहे। महिला के पास कोई मोबाइल फोन न होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था। महिला द्वारा अपने बिछड़ने की सूचना ताजमहल के पश्चिमी गेट पर नियुक्त थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रेस्पॉन्स टीम के प्रभारी उप निरीक्षक शिवराज सिंह को दी गई। उन्होंने महिला बिछड़ने की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। उनके निर्देशन में सीसीटीवी फुटेज, रेडियो अनाउंसमेंट एवं आरटी सेट मैसेज का प्रसारण कराय...