आगरा, जुलाई 19 -- दिल्ली से ताजमहल का दीदार करने आए बुजुर्ग पर्यटक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। ब्लड प्रेशर के कारण जमीन पर गिरकर बेहोश हो गए। कुछ दूरी पर तैनात सीआईएसएफ के एक जवान ने बिना समय गंवाए बुजुर्ग को गोद में उठाकर प्लेटफार्म पर लिटाया। बुजुर्ग को प्राथमिक चिकित्सा दी। जिससे उन्हें होश आ गया। शनिवार को बुजुर्ग पर्यटक अनूप कुमार वर्मा (71) के अचानक वीडियो प्लेटफार्म पर गिरने के बाद बेहोश हो जाने की घटना से अफरा-तफरी मच गई। परिजन चीत्कार करने लगे। वहीं कुछ दूरी पर तैनात सीआईएसएफ जवान रमेश चंद्र ने ये दृश्य देखा तो उन्होंने तत्काल दौड़ लगा दी और बुजुर्ग पर्यटक को गोद में उठाकर कुछ ही दूरी पर दूसरे प्लेटफार्म पर लिटाया और पानी की छींटें मारी। उन्होंने मेडिकल टीम को भी सूचना देकर बुलवा लिया। बुजुर्ग को समय से प्राथमिक चिकित्सा मिल जाने के...