आगरा, फरवरी 20 -- ताज महोत्सव में खाद्य पदार्थों की स्टॉल लगाने वाले कुछ दुकानदारों द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथिन और थर्माकोल के गिलास प्लेटों का इस्तेमाल किया जा रहा था। जानकारी पर नगर निगम के अधिकारियों ने उन्हें जब्त कर लिया। दुकानदारों को चेतावनी देते हुए वायोडीग्रेडेविल पॉलीथिन के बैग का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। शिल्पग्राम में चल रहे ताज महोत्सव के दौरान वहां की सफाई व्यवस्था का जेडएसओ महेन्द्र सिंह और एसएफआई योगेन्द्र कुशवाह निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान आचार की स्टॉल और एक कैंटीन में सिंगिल यूज प्लास्टिक के बैग और थर्माकोल की प्लेट व गिलास में ग्राहकों को सामान देते हुए देखने पर अधिकारियों ने दोनों दुकानदारों को चेतावनी देते हुए बताया कि ताज महोत्सव में थर्माकोल के गिलास और प्लेट के अलावा सिंगिल यूज प्लास्टिक का प्रयोग प्रतिबंधित ...