अमरोहा, फरवरी 19 -- अमरोहा। देश-विदेश में होने वाली गजल की महफिलों में अमरोहा की नुमाइंदगी करने वाले शहर निवासी शायर सलीम अमरोहवी आगामी 23 फरवरी को आगरा में होने वाले ताज महोत्सव में अपना कलाम पेश करेंगे। ताज महोत्सव समिति के संयोजन में आयोजित इस काव्य पाठ संध्या अमन कुल हिन्द मुशायरा शीर्षक से आयोजित होगी। जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। देश के नामचीन शायरों और कवियों को इस मंच पर काव्य पाठ के लिए आमंत्रित किया गया है। गौरतलब है कि शहर के मोहल्ला मजापोता निवासी सलीम अमरोहवी हिन्दुस्तान के विभिन्न शहरों में आयोजित होने वाले बड़े मुशायरों के साथ दुबई, मस्कत, बहरीन, ईरान, ईराक, सऊदी अरब के अंतर्राष्ट्रीय मुशायरों में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनकी गजल की रचनाओं पर आधारित कई किताबों पर केंद...