हल्द्वानी, मई 11 -- हल्द्वानी। भीम आर्मी ने ताज चौराहे का नाम डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखने की मांग की है। रविवार को संगठन की बैठक में कहा कि नगर निगम बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास किए जाने के बाद भी नामांतरण की कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे स्थानीय लोगों की मांग पूरी नहीं हो पा रही। कहा कि चौराहे का नाम बदले जाने से क्षेत्र को विशेष पहचान मिलेगी। इस मौके पर जिला संरक्षक बीएल आर्य, जिलाध्यक्ष नफीस अहमद, सिराज अहमद, हरीश लोधी, विकास कुमार, जीवन आर्य, लक्ष्मी नारायण, शिवम ठाकुर, जीतराम उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...