हल्द्वानी, मई 16 -- हल्द्वानी। ताज चौराहे का नाम भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखने की मांग विभिन्न संगठनों ने मेयर गजराज बिष्ट से की। शुक्रवार को नगर निगम मे मेयर को सौंपे मांगपत्र में कहा कि निगम की बोर्ड बैठक में चौराहे का नामातंरण किए जाने का प्रस्ताव पास किया गया है। इसके लिए निगम ने औपचारिक तैयारी कर चौराहे में डॉ. कलाम के नाम के फ्लेक्स बोर्ड भी लगाए गए। लेकिन बिना कारण बताए नामातंरण के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। जिससे उन्हें अपना आदर्श मानने वाले लोगों की भावनाओं को आघात पहुंचा है। जनभावनाओं के अनुसार बोर्ड से पारित प्रस्ताव के अनुसार चौराहे का नाम बदलने की मांग की गई। इस दौरान भीम आर्मी के जिला संरक्षक बीएल आर्या, अंबेडकर मिशन एंड फाउंडेशन के जीआर टम्टा, राजेश राज, मूल निवासी संघ के प्रदेश महासचिव...