रामपुर, सितम्बर 22 -- मंसब अली स्पोर्ट स्टेडियम टांडा में आयोजित खान कप फुटबाल टूर्नामेंट के मैच में रविवार को ताज क्लब ने यंगमैन क्लब को दो-शून्य के गोल से हराकरक्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मैच के पहले हाफ में ताज कलब के सेंटर फॉरवर्ड अदनान ने मैच के दसवें मिनट में अपनी टीम के लिए पहला गोल किया। दूसरे हाफ के अंतिम समय में ताज क्लब के खिलाड़ी अदनान ने ही अपनी टीम के लिए दूसरा गोल कर टीम को दो गोल की बढ़त दिलाई और ताज क्लब ने दो शून्य के गोल के अंतर से मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल राउंड में प्रवेश कर लिया है। इस मौके पर अदनान और अलकमा अमान द्वारा पुरस्कार दिया गया। मैच रेफरी सगीर गुड्डू, लाइन मैन, राहत अली, ताहिर बफन,मुहम्मद सईद सागर, वसीम अकरम,मुहम्मद दाऊद, सगीर गुड्डू, शहाबुद्दीन, राहत अली, जुबैर आलम, ताहिर बफन, ज़ैद कुरेशी, शोएब माई जान, ...