आगरा, अक्टूबर 27 -- दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में सोमवार को टीटीजेड नीति आगरा की वायु गुणवत्ता को सुधारने में ‌विफल रही है। समय की मांग है नए सुधार विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। इसमें प्रतिभागियों ने कहा डीजल वाहनों से निकलने वाला धुआं ताजमहल की दीवारों को पीला कर रहा है। इसलिए टीटीजेड की नीतियों में सुधार की जरूरत है। विज्ञान संकाय में हुई प्रतियोगिता के दौरान प्रियांशी भारद्वाज ने कहा टीटीजेड की नीतियां पुरानी हो चुकी हैं। इनमें नई जरूरत के मुताबिक बदलाव और सख्त अमल करने का समय आ गया है। पायल पांडेय ने कहा ताज अब भी वहीं है लेकिन हवा नहीं है। आज हवा नहीं बचाई तो कल इतिहास हमें नहीं बचा पाएगा। नीतियां कागज नहीं वरन जमीन पर दिखनी चाहिए। विपक्ष में बोलते हुए अदिति अग्रवाल ने कहा जिस शहर ने ताज को संभाला, वह हवा भी संभालना जानता है।...