नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन की ताऱीख शुक्रवार को खत्म हो गई। लेकिन अभी तक विपक्षी महागठबंधन में सीट शेयरिंग की तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। कई सीटों पर घटक दलों के उम्मीदवार एक दूसरे के सामने खड़े हैं। इस पर एनडीए ने चुटकी ली है। लोजपा-आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि ऐसा सिर फुटव्वल किसी चुनाव में पहले कभी नहीं देखा गया होगा। चिराग पासवान ने कहा कि ये लोग हमारे बारे में भ्रम फैला रहे थे। लेकिन एनडीए ने सबकुछ समय से सेट कर लिया है। एनडीए के सभी घटक दलों ने अपने अपने कैंडिडेट का नाम पूरी सहजता के साथ जारी कर दिया है। उनके प्रत्याशी नामांकन कर रहे हैं। नामांकन के मंचों पर एनडीए की एकजुटता प्रदर्शित हो रही है। लेकिन, दूसरी ओर विपक्षी गठबंध...