बिहारशरीफ, अक्टूबर 9 -- ताजू बिगहा स्कूल का भवन जर्जर, प्लास्टर गिरने से अफरातफरी डर के साए में बच्चे कर रहे पढ़ाई, ग्रामीणों में काफी आक्रोश, बनवाने की कर रहे मांग फोटो: नालंदा बिल्डिंग : सिलाव प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय ताजू बिगहा का जर्जर भवन। नालंदा, निज संवाददाता। सिलाव प्रखंड की नीरपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय ताजू बिगहा का भवन अत्यंत जर्जर हो गया है। भवन की स्थिति दयनीय है। कक्षा संचालन के दौरान अचानक छत टूटकर गिरने से बुधवार को अफरा तफरी मच गयी। ग्रामीणों ने बताया कि आये दिन छत टूटकर गिर रही है। इससे बड़ी घटना होने की आशंका बनी हुई है। तीन पिलर जर्जर हो गये हैं। कई बार बच्चे बाल-बाल बचे हैं। कुछ को तो मामूली चोटें भी आई हैं। मेज, कुर्सी और मोबाइल जैसी वस्तुएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...