वरिष्ठ संवाददाता, मई 2 -- बरेली में उर्स-ए-ताजुश्शरिया का आयोजन दो दिन 4 व 5 मई को होगा। उर्स में देश-विदेश से हजारों की संख्या में जायरीन आएंगे। आला हजरत बिहारीपुर से लेकर मथुरापुर सीबीगंज स्थित जमीयतुर्रजा मदरसा में लोग पहुंचेंगे। इसलिए शहर में रूट डायवर्जन लागू रहेगा। सुन्नी बरेलवी मुसलमानों के मजहबी रहनुमा ताजुश्शरिया मुफ्ती अजहरी मियां के दो रोजा उर्स का आगाज 4 मई से होगा। पहले दिन परचम कुशाई और जुलूस निकलेंगे। दोपहर 3:00 बजे से वाहनों के लिए डायवर्जन शुरू होगा 15 मई की सुबह से दरगाह आला हजरत, ताजुश्शरिया दरगाह और मथुरापुर मदरसे में भीड़ रहेगी। शाम 07:14 बजे कुल की रस्म होगी। डायवर्जन देर रात 12:00 बजे तक रहेगा। सुरक्षा और व्यवस्था के लिहाज से बरेली जोन के अन्य जिलों से फोर्स मांगा गया है।दो दिन आवाजाही के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से ...