संभल, जून 24 -- आगामी मोहर्रम व श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यापक रणनीति बनाई गई। एडीएम प्रदीप वर्मा ने बताया कि 11 जुलाई से श्रावण मास प्रारंभ हो रहा है तथा मोहर्रम भी जुलाई माह में पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मोहर्रम के ताजियों की ऊंचाई और डीजे की ऊंचाई जमीन से 12 फीट से अधिक न हो। साथ ही विद्युत तारों की स्थिति, जुलूस मार्ग की खराबी आदि विषयों पर पीस कमेटी के सदस्यों से जानकारी ली गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक ताजिया के लिए एक पुलिस नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा जो मार्ग और व्यवस्था...