अलीगढ़, जुलाई 7 -- छर्रा, संवाददाता। कस्बा में आज मोहर्रम के अवसर पर ताजिया निकाले गए। लेकिन ताजिया जुलूस में हिन्दुस्तान द्वारा चलाई जा रही मुहिम का असर भी देखने को मिला। जुलूस में छर्रा को तहसील बनाने की मांग की लिखी हुई तख्तियां हाथ में लेकर चल रहेथे अकीदतमंद। लोगों ने जुलूस में शामिल लोगों की प्रशंसा की। इस अवसर पर नगर के मुख्य मार्गों पर ताजिया निकाले गए जो किला रोड,अलीगढ़ रोड,शिवपुरी आदि जगह से होते हुए करबला गए मुस्लिम समुदाय में उक्त त्यौहार शोक मातम के रूप में मनाया जाता है मुहर्रम के दौरान इमाम हुसैन की शहादत की याद में बनाई जाती है और जुलूस में निकाली जाती है. ताजिया आमतौर पर कागज, बांस, कपड़े, और रंगीन सजावटी वस्तुओं से बनाए जाते हैं। ताजिया को इमाम हुसैन की कब्र की प्रतीकात्मक प्रतिकृति माना जाता है, जो कर्बला की लड़ाई में शह...