पीलीभीत, जुलाई 6 -- बरखेड़ा। मोहर्रम को लेकर शनिवार रात कस्बे में ताजियों के जुलूस में शामिल ढोल वादकों में कंपटीशन जीतने को लेकर बहस शुरू हो गई। इससे बीसलपुर हाईवे पर जाम लग गया । पुलिस ने भीड़ को समझाने की कोशिश की। मगर भीड़ मानने को तैयार नहीं हुई, तभी पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए भीड़ को तितर बितर कर जाम खुलवाया। शनिवार रात गाजीपुर मोड की ओर से आ रहे जुलूस ब्लॉक तिराहा पहुंच गए थे। दौलतपुर रोड से आने वाले जुलूस का इंतजार किया जा रहा था । तभी ब्लॉक तिराहे पर ढोल वादकों में कंपटीशन शुरू हो गई। भीड़ में मौजूद किसी व्यक्ति ने कंपटीशन जीतने वाले को 51 हजार का पुरस्कार देने की माइक से घोषणा कर दी। पुरस्कार जीतने की कोशिश में दोनों पक्ष ढोल बजाने को लेकर बहस करने लगे। बताया जा रहा है कि गाली गलौज शुरू हो गई। मेन हाईवे पर भारी भीड़ जमा होने से...