अलीगढ़, जुलाई 7 -- लोधा, संवाददाता। रोरावर थाना क्षेत्र के जलालपुर इलाके में रविवार को मुहर्रम पर बड़ा हादसा हो गया। ताजिया में शामिल होने जा रहे कुछ युवकों के हाथ में लगी छड़ 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। इससे उतरे करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से झुलस गया। उसे जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो युवक मामूली रूप से झुलसे हैं। यह घटना करीब शाम साढ़े चार बजे हुई। मोहर्रम के जुलूस को लेकर ताजिया निकाला जा रहा था। इसमें शामिल होने के लिए चार युवक बांस लेकर चल रहे थे। इसके ऊपर लोहे की छड़ी लगी हुई थी। इसकी ऊंचाई करीब 40 फीट थी। नीवरीं मोड़ पर ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तार से छड़ टकरा गई। इसके चलते करंट प्रवाहित हो गया। इसकी चपेट में रोरावर थाना क्षेत्र के लल्ला की सीढ़ी नि...