मुरादाबाद, जून 21 -- थाना भगतपुर परिसर में क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा एवं थाना प्रभारी की अध्यक्षता में शनिवार को ताजियादारों के साथ बैठक हुई। जिसमें सीओ ने ताजियों की ऊंचाई और चौड़ाई व जुलूस निकालने वाले मार्गो की जानकारी दी, साथ ही किसी भी तरह की नई परंपरा लागू न करने की हिदायत भी दी। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने कहा कि यदि किसी गांव में कोई भी समस्या हो तो तुरंत अवगत करायें। उन्होंने शांति और भाईचारे के साथ त्योहारों को मनाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...