मुरादाबाद, जून 20 -- थाना परिसर में शुक्रवार को ताजिएदारों, ग्राम प्रधान एवं सभ्रांत व्यक्तियों की शुक्रवार को थाना परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ताजिएदारों को प्रशासन की ओर से तय किए मार्गों से ही ताजिए निकालने को कहा कि मोहर्रम के अवसर पर समस्त क्षेत्र के ताजिएदारों, ग्राम प्रधानों की शुक्रवार को हुई बैठक में पुलिस क्षेत्र अधिकारी ठाकुरद्वारा ने बताया कि ताजिये की अधिकतम ऊंचाई जमीन से लेकर 12 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए, इस अवसर पर कोई नई प्रथा न डालें, आपसी भाईचारा बनाए रखें। थाना प्रभारी निरीक्षक डिलारी मनोज कुमार ने विस्तार से बताया कि रास्ता खराब होना, रास्ते में पेड़ होना, बिजली के तारों कोई अन्य समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें, जिससे समस्या का समाधान किया जा सके। इस दौरान समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा। इस मौके ...