बरेली, जुलाई 7 -- फरीदपुर, बरेली, संवाददाता। बहुसंख्यक आबादी के बीच ताजिया रखने के दौरान पड़ोस की दुकान का चबूतरा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसको लेकर वहां के व्यापारियों ने हंगामा कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर धरने पर बैठ गए। उन्होंने गिरफ्तारी न होने तक ताजिया न निकलने देने का ऐलान कर दिया। इस पर पुलिस ने खुराफातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद लोगों ने धरना खत्म कर ताजिया निकालने की सहमति दे दी। फरीदपुर के मोहल्ला साहूकारा में बहुसंख्यक आबादी के बीच उत्तम अग्रवाल के घर के सामने रात में ताजिया रखने की कई वर्ष पुरानी परंपरा है। कभी इसको लेकर कोई विवाद भी नहीं हुआ। मगर शनिवार रात करीब साढ़े तीन बजे यहां ताजिया रखने के दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने पड़ोस के व्यापारी दीपक अग्र...