मुरादाबाद, जून 28 -- ताजियादार ईरान - इजराइल के बारे में कोई टिप्पणी ताजिया पर न लिखें और ऊंचाई भी मानक अनुसार ही रखी जाए, यह निर्देश डिप्टी एसपी रुद्र कुमार सिंह ने ताजियों का निरीक्षण करने के दौरान ताजियेदारों को दिए। बुढ़नपुर गांव में पांच गांव के ताजिया पहुंचते हैं और विशाल मुहर्रम मेला लगता है। डिप्टी एसपी रुद्र कुमार सिंह ने शनिवार को डिलारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के साथ बुढ़नपुर गांव पहुंच कर ताजिया का निरीक्षण करते हुए कहा कि ताजियों की ऊंचाई 12 फुट से ज्यादा न रखी जाए, प्रधान प्रतिनिधि अय्यूब अली से नालियों की सफाई काफी अच्छी तरह कराने को कहा, ताकि ताजियों के रास्ते में गंदा पानी न फैले और ताजियों पर इजराइल और ईरान से संबंधित कोई भी टिप्पणी न लिखी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...