जौनपुर, जुलाई 7 -- खुटहन(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। सधनपुर गांव में निर्माणाधीन पानी टंकी के पास कर्बला में ताजिया दफन कर वापस लौटते समय 6 युवक हाईटेंशन करंट की चपेट में आ गए। इसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई और तीन झुलस गए। तीनों को पास के सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डॉ.कौस्तुभ आधी रात को घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। गांव में पूर्व की तरह इस वर्ष भी शाम को मोहर्रम का जुलूस निकालकर ताजिया पटैला गांव स्थित कर्बला में दफन किया गया। वहां से सभी ताजियादार वापस गांव लौट रहे थे। रात करीब 10 बजे बस्ती से कुछ पहले पानी टंकी के पास रास्ते के ऊपर से गये हाईटेंशन तार के एक फेस के लटके तार में ताजिया का ऊपरी हिस्सा स्पर्श कर गया। जिसकी चपेट में आकर ताजिया दार अल्तमस, मोहम्...