बलिया, जुलाई 9 -- रेवती, हिन्दुस्तान संवाद। करीब चार दिन पहले ताजिया जुलूस के दौरान हुई मारपीट और फायरिंग के दो आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से कट्टा-कारतूस बरामद किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया। इस घटना में शामिल एक आरोपी फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर है। इलाके के खरिका ग्राम पंचायत के कोलेन पांडे के टोला में रखी ताजिया को लेकर लोग कस्बा की ओर आ रहे थे। रास्ते में परसिया गांव के पास बिजली के तार काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। रात में कर्बला से लौटते समय परसिया गांव में दोनों पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग हो गयी। इस घटना में खरिका गांव के चार युवक घायल हो गये। इस मामले में खरिका निवासी मो. खुर्शीद उर्फ बबलू की तहरीर पर पुलिस ने परसिया गांव के दो भाईयों समे...