सीतामढ़ी, जुलाई 4 -- शिवहर। जिले में मुहर्रम का पर्व शांति एवं सद्भाव पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस द्वारा कई निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही आम लोगों से निर्देषों का पालन करने का अनुरोध किया गया है। एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा है कि मुहर्रम पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाले ताजिया जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के धारदार शास्त्र यथा तलवार, चाकू आदि का प्रदर्शन नहीं करना है। सभी प्रकार के शोभायात्रा अथवा जुलूस के संचालन के लिए संबंधित समिति द्वारा अनुमंडल अधिकारी से अनुज्ञप्ति प्राप्त करना अनिवार्य है। गैर लाइसेंस जुलूस पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा। ताजिया जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के डीजे के उपयोग पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा। साथ ही ताजिया जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के उत्तेजक, भड़काऊ अथवा अश्लील गाना एवं नारेबाजी तथ...