मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। ताजिया जुलूस में अत्याधुनिक हथियार के साथ युवक के वायरल वीडियो के आधार पर मीनापुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। वायरल वीडियो से युवक की पहचान मीनापुर थाना के तुर्की पुराना पेठिया निवासी मो. जहांगीर के पुत्र मो. दुलारे के रूप में की गई है। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के बयान पर दर्ज किए गए केस में दुलारे पर भय फैलाने के लिए हथियार लहराने का आरोप लगाया गया है। हालांकि, दूसरा वीडियो फिलिस्तीन के झंडा का था। उसमें दिख रहे युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि वीडियो में दिख रहा हथियार नकली है। उसका उपयोग पटाखा फोड़ने के लिए कर रहा था। इससे मेला में मौजूद लोगों में भय व्याप्त हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...