बस्ती, जुलाई 7 -- बभनान। हिन्दुस्तान संवाद ताजिया जुलूस के दौरान सिन्नी बांटी जा रही थी। इसी दौरान किसी ने सिन्नी धार्मिक स्थल के बगल रख दी और आस-पास हड्डियां फेंक दी गई। जिसे लेकर बहुसंख्यक समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। मामला बिगड़ता देख प्रभारी निरीक्षक गौर व चौकी प्रभारी बभनान भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। रविवार की शाम ताजिया जुलूस के साथ कर्बला की ओर जा रही थी। इस दौरान सिन्नी बांटी जा रही थी। जुलूस के दौरान रामलीला मैदान के बगल स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पास सिन्नी रख दिया गया और आस-पास हड्डियां फेंक दी गई। जिसे लेकर बहुसंख्यक समाज के लोग धार्मिक स्थल के पास एकत्र होने लगे। स्थानीय लोगों का कहना था कि इस तरह के कृत्य बहुसंख्यक समाज आहत हुआ है। ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके विरुद्ध का...