बिहारशरीफ, जुलाई 2 -- ताजिया जुलूस में डीजे बजाने पर रहेगी पाबंदी चेवाड़ा, निज संवाददाता। मोहर्रम पर्व को लेकर स्थानीय थाना में शान्ति समिति की बैठक हुई। बीडीओ विपिन कुमार, थानाध्यक्ष देव कुमार और सीओ राजेन्द्र कुमार राजीव की उपस्थिति में हुई बैठक में लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की गयी। थानाध्यक्ष ने कहा कि ताजिया जुलूस के लिए लाइसेंस लेना होगा। डीजे बजाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। निर्धारित रूट से ही जुलूस निकालाना होगा। हर हाल में जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा। बैठक में चेयरमैन लट्टू यादव, उप चेयरमैन बिनोद साव व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...