चतरा, जुलाई 8 -- चतरा प्रतिनिधि। मुहर्रम की दसवीं तारीख यानि पहलाम का जुलूस शहर में रविवार को देर शाम आठ बजे से निकला जो रातभर शहर की सड़कों पर रहा। इस दौरान जुलूस में या अली, या हुसैन के नारों से पूरा शहर गुंजता रहा। जगह-जगह पर लोगों ने हैरतअंगेज करतब भी दिखाये। अलग-अलग मुहल्लों से 11 अखाड़ों का जुलूस निकला था। सभी जुलूस केशरी चौंक में आकर घंटों लाठी, तलवार, भाला आदि का करतब दिखाया। केशरी चौंक के पास जिला और पुलिस प्रशासन का टेंट लगा हुआ था, जहां जिले के वरीय पदाधिकारी जुलूस के खेल, अनुशासन और बाजे को जज कर रहे थे। जुलूस सोमवार की सुबह लगभग 6 बजे समाप्त हुआ। अखाड़ा का जुलूस में धंगर टोली, पांचवा मुहल्ला, नूर नगर, अंसार नगर, राईन मुहल्ला, लाईन मुहल्ला, वादी ए इरफा, आजाद नगर, अव्वल मुहल्ला, इस्लाम नगर, नगवां मुहल्ला का जुलूस शामिल था। लोगों न...