छपरा, जुलाई 2 -- मुहर्रम को लेकर शांति समिति की विभिन्न प्रखंडों में बैठक छपरा, हिटी। मुहर्रम पर्व को शांति व सौहार्द से मनाए जाने को लेकर विभिन्न प्रखंडों में बैठक आयोजित की गयी। कहा गया कि लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। सोनपुर इंस्पेक्टर रामबाबू प्रसाद की मौजूदगी में बुधवार की दोपहर माड़र स्थित प्राथमिक विद्यालय उर्दू में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इंस्पेक्टर ने जिला प्रशासन के जारी निर्देश के अनुसार अफवाहों पर ध्यान न देते हुए पर्व को सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील लोगों से की। उपस्थित सीओ अनुज कुमार व थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने ताजिया जुलूस निकालने के लिए निश्चित तौर पर लाइसेंस लेने की बात कही। विभिन्न चार गांवों से माड़र दरगाह पर आने वाले ताजिया जुलूस के लिए रूट चार्ट जरूरी बताया। मांझी थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक आ...