आरा, जुलाई 4 -- - सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने और अफवाहों का त्वरित खंडन व नियंत्रण करने का आदेश - कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक - डीएम- एसपी ने की ब्रीफिंग, ड्यूटी पर मुस्तैद रहने का आदेश - आरा, हमारे संवाददाता। मुहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर समाहरणालय सभागार में जिला दंडाधिकारी सह डीएम तनय सुल्तानिया और एसपी राज ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को संयुक्त ब्रीफिंग की। इस दौरान ताजिया जुलूस की वीडियोग्राफी कराने और आगे पीछे एस्कॉर्ट एवं पुलिस बल को चलने का आदेश दिया गया। साथ ही सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने और अफवाहों का त्वरित खंडन व नियंत्रण करने का निर्देश दिया गया। डीएम- एसपी की ओर से ड्यूटी पर मुस्तैद रहने का आदेश सभी ...