बरेली, जुलाई 8 -- दुनका। ताजिया के जुलूस में जा रहे लोगों से मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोप की जांच कर रही है। बसई निवासी डा. इरशाद ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को शाही थाने में तहरीर दी। उनका आरोप है रविवार को बसई से मोहर्रम का ताजिया लेकर ताजिया दारो के साथ कर्बला मोहनपुर जा रहे थ । रास के जंगल में 4:30 बजे रतनपुर के सरवर, मलीम, शौकत, गुलफाम आए। उन्होंने ताजिया क्यों बनाते हो। इसी बात पर लेकर गाली गलौज करने लगे। गांव के लोग बीच बचाव करने लगे। आरोपियों ने इंतखाब, छोटे, शाहिद, बारिश एवं फुरकान के साथ गाली-गलौज कर डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपी भीड़ बढ़ने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने अरापियों के खिलाफ सोमवार को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...